अगस्त 13, 2024 8:38 अपराह्न | वक्‍फ-समिति

printer

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जगदंबिका पाल को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए संयुक्‍त संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

 

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल को वक्‍फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए गठित संयुक्‍त संसदीय समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। इस समिति का गठन विधेयक की विस्‍तृत जांच के लिए किया गया है। संसद के हाल ही में संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान यह विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था और बाद में इसे संयुक्‍त संसदीय समिति में भेज दिया गया। समिति को अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक देनी है।