मई 2, 2025 8:15 अपराह्न

printer

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आतंकवाद से निपटने के लिए दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों से साथ आने की अपील की

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आतंकवाद को एक वैश्विक चुनौती बताते हुए इससे निपटने के लिए दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों से साथ आने की अपील की है। श्री बिरला ने आज नई दिल्‍ली में जापान की ससंद के हाउस आफ रिप्रेसेंटेटिव के अध्‍यक्ष नुकागा फुकुशिरो के साथ मुलाकात के अवसर पर यह बात कही। 

 

    लोकसभा अध्‍यक्ष ने आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने तथा लोकतांत्रिक समाजों को परिभाषित करने वाले मूल्यों को कायम रखने के लिए आपसी विश्वास तथा अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के प्रति सम्मान की भावना पर आधारित सामूहिक प्रयासों पर भी जोर दिया।

 

श्री फुकुशिरो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान भारत का पूरा समर्थन करता है।

 

    श्री बिरला ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में वैश्विक शांति, समृद्धि तथा स्थिरता के लिए भारत तथा जापान के बीच सहयोग पर जोर दिया।