मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 4:30 अपराह्न | बजट चर्चा

printer

लोकसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित

 

सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी बहस के बाद लोकसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित करनी पड़ी। सदन में बजट चर्चा के दौरान कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी में और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद हंगामा होने पर पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि श्री बिट्टू ने श्री चन्नी पर नियमों के विरुद्ध आरोप लगाए हैं। उन्होंने श्री बिटटू के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सदस्यों को सदन में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए।

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने भी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। बाद में, श्री चन्नी ने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्री चन्‍नी की टिप्पणी पर आपत्ति व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद ने गलत टिप्पणी की है। उन्होंने किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि श्री चन्नी ने सदन में किसानों के बारे में भ्रामक टिप्पणी की है। उन्‍होंने क‍हा कि यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा जाना चाहिए। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुनील तटकरे के आम बजट पर चर्चा करने के समय बैठने की व्यवस्था को लेकर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों और तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पीठासीन अधिकारी ने सदस्यों से सदन में व्यवस्था बनाए रखने का बार-बार आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।