लोकसभा ने आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 की समीक्षा से संबंधित सदन की संयुक्त समिति के 21 सदस्यों को नामित किए जाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। जगदम्बिकापाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्य, दिलीप सैकिया, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, कल्यान बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी सदस्यों में शामिल हैं। समिति में राज्यसभा के दस सदस्यों को भी शामिल किया गया है। लोकसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि समिति लोकसभा के अगले सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
राज्यसभा ने संयुक्त संसदीय समिति में अपने 10 सदस्यों को शामिल करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया। इन प्रमुख सदस्यों में बृजलाल, संजय सिंह, राधा मोहन दास अग्रवाल और वी. विजय साई रेड्डी शामिल हैं।