दिसम्बर 16, 2025 10:52 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा: आज कृषि मंत्री पेश करेंगे विकसित भारत -रोजगार और आजीविका मिशन-ग्रामीण विधेयक

लोकसभा में आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकसित भारत -रोजगार और आजीविका मिशन-ग्रामीण विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक का उद्देश्य विकसित भारत-2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में उन सभी ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान की जाएगी। जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने के लिए स्वेच्छा से आगे आते हैं। इसका उद्देश्‍य समृद्ध और सशक्त ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण और विकास को बढ़ावा देना है।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया जाना है, जिसमें बीमा अधिनियम, 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 और बीमा नियामक तथा विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन प्रस्तावित है। इस बीच, राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा पुनः शुरू होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला