मई 30, 2025 4:58 अपराह्न

printer

अगले सात दिनों के दौरान देश के पूर्वोत्तर भागों में हल्‍की से लेकर मूसलाधार बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान देश के पूर्वोत्तर भागों में हल्‍की से लेकर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी तीन जून तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के गांगेय, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

 

विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान केरल, माहे और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्‍की से लेकर मूसलाधार वर्षा होने की आशंका जताई है।

 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कल तक लू चलने की संभावना है।