मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 10:58 पूर्वाह्न | telangana rain

printer

तेलंगाना में तेज वर्षा के कारण जीवन अस्त व्यस्त, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार तेज वर्षा जारी है और कई स्थानों पर बाढ़ आ गई है। ऊपरी तटीय क्षेत्रों और नदी घाटियों में तेज बारिश के कारण कृष्णा और गोदावरी नदी उफान पर हैं। गोदावरी नदी आज सुबह 4 बजे भद्राचलम में पहले खतरे के स्तर 46.2 फीट से ऊपर बह रही थी। भद्राद्री कोठागुडेम जिले के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। निचले इलाकों से कई परिवारों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है।

 

कर्नाटक के गढ़वाल जिले में कृष्णा नदी पर बना जुराला बांध भी तेज वर्षा के कारण बाढ़ का सामना कर रहा है। अधिकारियों ने जुराला सिंचाई परियोजना के 17 गेट खोल दिए हैं और लगभग एक लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी डाउन-स्ट्रीम में छोड़ना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। इस बीच आज सुबह 4 बजे तक मुलुगु जिले के मल्लमपल्ली में सबसे अधिक 124 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि जिले के एतुरुनगरम में 121 दशमलव 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।