राजस्थान में कल से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है। जयपुर में आज सुबह सात इंच बारिश दर्ज की गई है, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा है। जयपुर में बारिश से जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।