मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 7:39 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में मूसलाधार भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित, 1440 लोगों को बचाया गया

तेलंगाना के कई हिस्सों में मूसलाधार भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कामारेड्डी, निर्मल, मेडक, निजामाबाद जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जहां कई गाँव और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ अग्निशमन विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों से कुल 1440 लोगों को बचाया है। गांवों और निचले इलाकों को खाली कराकर लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। छोटी नदियाँ, नाले और जलाशय उफान पर हैं और कई बांधों में पानी पूरी क्षमता के करीब पहुँच गया है। गोदावरी नदी पर बने श्रीराम सागर बांध से 2.83 लाख क्‍यूसेक जबकि निजाम सागर बांध से 2.20 लाख क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया। कृष्णा नदी पर श्रीशैलम बांध से 3.18 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नागार्जुन सागर बांध से 2.5 लाख क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया। 

 

 

निज़ामाबाद ज़िले के थम्पल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज़्यादा 233 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई इलाकों में बहुत तेज बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने आज और कल मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।