जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल सचिवालय ने राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने की घोषणा की है। राजभवन केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का आधिकारिक निवास और कार्यालय है। उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कहा गया है कि यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू है। यह अधिसूचना भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एक पत्र के बाद जारी की गई है।
Site Admin | दिसम्बर 3, 2025 10:05 पूर्वाह्न | #JammuKashmir #RajBhavanToLokBhavan #LGSecretariat #Renaming #JKUpdates #AdministrativeChanges
जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल सचिवालय ने राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने की घोषणा की