उपराज्यपाल ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके के बाद एहतियाती और बचाव के उपाय तुरंत लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके तहत राजधानी में तय सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री और खरीद का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, कट्टरपंथी सामग्री की वैज्ञानिक ट्रैकिंग की जाएगी, और मेडिकल स्टाफ का केंद्रीय डेटा रिपॉजिटरी तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी पुलिस उपायुक्त को बाजारों, मेट्रो स्टेशन, पार्क और रेलवे स्टेशनों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | नवम्बर 21, 2025 7:34 अपराह्न | terrorist blast
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आतंकी धमाके के बाद एहतियाती उपाय लागू करने के निर्देश दिए