अगस्त 15, 2025 4:52 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरवासियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सक्सेना ने देशवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने और भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

वहीं, इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन भारत के भविष्य के अध्याय में नए आयाम जोड़ेगा और सभी देशवासियों के प्रयास से भारत को आगे लेकर जायेगा।

इस बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सभी दिल्लीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को नमन किया।