मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 8:23 अपराह्न | Jammu & Kashmir | Manoj Sinha | Srinagar

printer

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कश्‍मीर हैरीटेज गवर्नमेंट आर्ट्स एम्‍पोरियम में जम्‍मू-कश्‍मीर ट्रेड शो 2024 का किया उद्घाटन

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज श्रीनगर में कश्‍मीर हैरीटेज गवर्नमेंट आर्ट्स एम्‍पोरियम में जम्‍मू-कश्‍मीर ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन किया। उपराज्‍यपाल ने अपने संबोधन में कारीगरों, बुनकरों, उत्पादकों और व्यापार उद्यमियों का स्वागत किया। उन्‍होंने हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि और बागवानी के विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा जम्मू-कश्मीर व्यापार और संवर्धन संगठन के प्रयास की सराहना की।

उपराज्यपाल ने कहा कि ट्रेड शो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अवसरों के युग की शुरुआत को दर्शाता है। श्री सिन्हा ने कृषि, हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्‍द्रशासित प्रदेश के प्रशासन की प्रमुख पहलों का भी जिक्र किया।

    प्रधानमंत्री की हाल की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर बोलते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और ‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ जैसे कार्यक्रमों का नेतृत्व करते हुए जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को एक नई गति दी है।