उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुंछ में ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़ प्रभावितों के लिए पुनर्वास परियोजना की आधारशिला रखी

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने ऑपरेशन सिंदूर और पुंछ में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आज एक महत्‍वपूर्ण पुनर्वास परियोजना की आधारशिला रखी। एचआरडीएस इंडिया की पहल वाली यह परियोजना पाकिस्‍तानी बमबारी तथा भूस्‍खलन और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की आजीविका तथा सामान्‍य जीवन फिर से बहाल करने संबंधी सरकार के प्रयासों का हिस्‍सा है।
क्षेत्र के दौरे पर गए श्री सिन्‍हा ने प्रभ‍ावित परिवारों और स्‍थानीय समुदाय के साथ बातचीत की। उन्‍होंने पुंछ के निवासियों को आश्‍वस्‍त किया कि राज्‍य प्रशासन उनके कल्‍याण और दीर्घकालिक विकास के लिए वचनबद्ध है। श्री सिन्‍हा ने बताया कि प्रशासन पुंछ जिले के व्‍यापक विकास पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन इस क्षेत्र में बुनियादी ढ़ांचे में सुधार और सामान्‍य जीवन बहाल करने पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। उपराज्‍यपाल ने कहा कि उनके प्रशासन ने पुंछ जिले में सड़क से जुड़ी बुनियादी ढाचा परियोजनाओं के लिए एक सौ 73 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कोष का उपयोग जिले में बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने और कनेक्टिविटी बढाने के लिए किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला