मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 27, 2024 12:33 अपराह्न

printer

दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार ने टीएएसए के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों की परिचालन तैयारियों का आकलन किया

दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार ने कल तेलंगाना मुख्यालय और आंध्र उप क्षेत्र – टी ए एस ए के प्रशिक्षण केंद्रों और सैन्य अस्पतालों के परिचालन और प्रशासनिक दक्षता की समीक्षा की। सिकंदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल बरार ने टी ए एस ए के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों की परिचालन तैयारियों का आकलन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण और प्रशासनिक दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सैनिकों से बातचीत भी की और उनके समर्पण तथा प्रतिबद्धता को स्वीकार किया। जनरल ऑफिसर ने क्षेत्र में सैन्य अस्पताल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा देखभाल और कल्याण सेवाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।