अप्रैल 29, 2025 1:14 अपराह्न

printer

कनाडा में मार्क कार्ने के नेतृत्‍व वाली लिबरल पार्टी जीत के करीब

 
 
कनाडा के चुनाव में मार्क कार्ने के नेतृत्‍व वाली लिबरल पार्टी जीत के लिए तैयार है। रुझानों के अनुसार, लिबरल 167 सीटों पर आगे है, जबकि पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी 145 सीटों पर आगे है। सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 343 में से कम से कम 172 सीटें जीतनी होंगी। 
 
 
अनुमानित रूझान लिबरल पार्टी के लिए एक आश्चर्यजनक बदलाव है, जो कि तीन महीने पहले तक चुनावों में पिछड़ रही थी, कनाडा के राष्ट्रीय प्रसारक ने कड़े मुकाबले वाले आकस्मिक चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है। अभी यह कहना मुश्किल है कि वह संसद में बहुमत हासिल कर पाएंगे या उन्हें सत्‍ता के लिए अन्य पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला