लेह जिले में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। सभी शैक्षणिक संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। घायल प्रदर्शनकारियों में से एक को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए लाया गया है।
शेष घायलों का लेह के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट, रोमिल सिंह डोंक ने प्रतिबंधों को जारी रखते हुए कॉलेजों, आंगनवाड़ी और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज से दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।