मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 17, 2024 9:03 अपराह्न | Lebanon-pagers blast

printer

लेबनानः पेजर में विस्फोट से दर्ज़नों लोग घायल

लेबनान में आज देशभर में संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट होने से दर्जनों लोग घायल हो गए। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और कई अन्य क्षेत्रों में विस्फोटों की सूचना दी। विभिन्‍न समाचार एजेंसियों के अनुसार ये पेजर लेबनानी आतंकवादी गुट हिजबुल्लाह के सदस्यों के थे।

 

    ईरानी मीडिया ने बताया कि लेबनान में ईरान के राजदूत मुज्‍तबा अमानी भी एक विस्फोट में घायल हो गए।

 

    लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा है कि पीड़ितों को निकालने में सहायता के लिए 50 से अधिक एम्बुलेंस और 300 आपातकालीन चिकित्सा कर्मचारी लगे हुए हैं।