मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 6:48 पूर्वाह्न

printer

लेबनान और सीरिया ने संघर्ष-विराम समझौते पर लगाई मुहर

लेबनान और सीरिया ने सीमा पर दो दिनों से चल रही झड़पों को रोकने के लिए कल संघर्ष विराम के समझौते पर मुहर लगा दी। सीरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते में दोनों पक्षों के बीच तालमेल और सहयोग बढ़ाने के प्रावधान शामिल हैं।

 

    इससे पहले कल, लेबनान के राष्ट्रपति ने सीमा पर रात भर चली भयानक लड़ाई के बाद सैनिकों को सीरियाई सीमा की ओर से गोलीबारी करनेवालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि झड़पों में सात लेबनानी नागरिक मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए, जिनमें एक 4 साल की बालिका भी शामिल है।

 

    यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सीरिया की अंतरिम सरकार ने लेबनान के हिजबुल्लाह गुट के आतंकवादियों पर शनिवार को सीरिया में घुसने, तीन सैनिकों का अपहरण करने और लेबनान ले जाकर  उनकी हत्या करने का आरोप लगाया। हालांकि, हिजबुल्लाह ने इसमें किसी भी तरह शामिल होने से इनकार किया।

 

    दिसंबर में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाए जाने के बाद सीमा पर यह सबसे गंभीर सीमा लड़ाई हुई है।