भारत में कल हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाए जाने के बीच दुनियाभर के नेताओं ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं है। अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर दिवाली को अंधकार पर प्रकाश की विजय बताया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस त्योहार को मनाने वाले सभी अमरीकियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि दिवाली आशा, पुनर्आरंभ और बुराई पर अच्छाई की विजय का स्मरण कराता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार सब के लिए समृद्धि और शांति लाएगा।
अमरीकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
अमरीका में स्थित भारतीय दूतावास ने इस अवसर पर सब के स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना की। अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष दूत सर्गियो गोर ने अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ इंडिया हाउस में दिवाली समारोह में भाग लिया।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी इस उत्सव पर शुभकामनाएं दीं।
भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली आरंभ से ही भारत में उनकी यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है।
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजीं तथा भारत और इज़राइल के बीच प्रगाढ़ संबंधों पर ज़ोर दिया।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल की अपनी भारत यात्रा का स्मरण किया, जहां उन्होंने मुंबई में भारत के प्रति अनुराग और नए संबंधों के प्रतीक के रूप में एक दीया जलाया था। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में स्टारमर ने पूरे ब्रिटेन में हिंदुओं, जैनियों और सिखों को आनंदमय और शांतिपूर्ण दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्टारमर ने कहा कि आइए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण में साथ रहें जहां हर कोई भविष्य के प्रति उम्मीदों से भरा हो। इससे पहले, इस महीने के आरंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान स्टारमर ने हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भी इस अवसर पर वैश्विक सद्भावना में स्वर मिलाकर अपने दिवाली संदेश में प्रकाश सदैव कायम रहे की कामना की।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के नेताओं ने भी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। नई दिल्ली में, फिनलैंड, इज़राइल, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, स्विट्जरलैंड और यूरोपीय संघ के राजनयिक मिशन दिवाली समारोह में शामिल हुए और भारत के लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
देश भर में, लोग उत्साह पूर्व दिवाली मना रहे हैं, जो इस महीने की 18 तारीख को धनतेरस से आरंभ हुआ पांच दिवसीय त्योहार है। इसमें दूसरे दिन, नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली और तीसरे दिन मुख्य दीपोत्सव मनाया जाता है। चौथा दिन गोवर्धन पूजा को समर्पित है, जबकि पांचवां दिन, भाई दूज आता है जब बहनें अपने भाइयों की कुशलता के लिए प्रार्थना करती हैं और उन्हें मंगल टीका लगाती हैं, और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।