हरियाणा में भिवानी की एथलीट लावण्या ने एक बार फिर एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में अपने भाई और खुद के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। 11 वर्षीय एथलीट लावण्या ने एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर 10 मीटर की दूरी बिना रुके 2 घंटे 3 मिनट में पूरी की।
इससे पहले लावण्या और उनके भाई हार्दिक ने यही मैराथन 2 घंटे 4 मिनट और 18 सेकंड में पूरी की थी। तब उनका नाम इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था।