फ़रवरी 3, 2025 8:12 अपराह्न

printer

हरियाणा में भिवानी की लावण्या ने एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया

हरियाणा में भिवानी की एथलीट लावण्या ने एक बार फिर एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में अपने भाई और खुद के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। 11 वर्षीय एथलीट लावण्या ने एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर 10 मीटर की दूरी बिना रुके 2 घंटे 3 मिनट में पूरी की।

 

    इससे पहले लावण्या और उनके भाई हार्दिक ने यही मैराथन 2 घंटे 4 मिनट और 18 सेकंड में पूरी की थी। तब उनका नाम इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था।