मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 8:02 अपराह्न | National Medical Register | NMR Portal

printer

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने एम बी बी एस डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल का लोकार्पण किया

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने एम बी बी एस डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल का लोकार्पण किया। श्री नड्डा ने कहा कि यह पोर्टल देश के सभी एलोपैथिक (एमबीबीएस) पंजीकृत डॉक्टरों के लिए एक व्यापक डेटाबेस होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है और यह स्वास्थ्य तंत्र को डिजिटल बनाकर ही संभव है। श्री नड्डा ने कहा कि यह रजिस्टर इस दिशा में एक बडा कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए भी ऐसा ही रजिस्टर शुरू करेगी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश भर के डॉक्टरों का प्रामाणिक डेटा महत्वपूर्ण है।