रोमानिया में पिछले सप्ताह श्वसन संक्रमण के एक लाख तैंतीस हजार 635 मामले दर्ज किए गए और फ्लू से आठ लोगों की मौत हो गई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार इस मौसम में फ़्लू से 22 लोगों की मृत्यु हुई है।
क्लिनिकल इन्फ्लूएंजा के मामले भी तेजी से बढ़कर दस हजार नौ सौ पचास हो गए है। रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में निवारक उपायों और टीकाकरण तेज करने को कहा है।