नवम्बर 22, 2025 8:03 अपराह्न | Last rites of Madinah bus accident victims

printer

मदीना बस दुर्घटना के पीड़ितों का अंतिम संस्कार सऊदी अरब में धार्मिक परंपराओं के साथ किया गया

मदीना बस दुर्घटना के पीड़ितों का अंतिम संस्कार आज दोपहर सऊदी अरब के मदीना में धार्मिक परंपराओं के अनुसार किया गया। इस अवसर पर उनके रिश्तेदार, सऊदी अरब में दूतावास के अधिकारी और बड़ी संख्‍या में अन्‍य लोग शामिल हुए और इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।
मस्जिद-ए-नब्‍वी में जनाज़े की नमाज़ अदा की गई जिसमें आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नज़ीर भी शामिल हुए। बाद में प्रतिष्ठित जन्नत-उल-बकी कब्रिस्तान में उन्‍हें दफ़नाया गया। तेलंगाना सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल खान और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूत फहद सूरी भी मौजूद थे। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय और मदीना प्रांत के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसमें शामिल हुए।
भारत सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को व्यापक सहायता प्रदान की और सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा करने के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ गहन समन्वय स्थापित किया। भारतीय दूतावास ने गहरी संवेदनाएँ व्‍यक्‍त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता का परिचय दिया।