अक्टूबर 23, 2025 9:44 पूर्वाह्न

printer

नाइजीरिया में लासा बुखार से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 172

नाइजीरिया में लासा बुखार से मरने वालों की संख्‍या बढकर 172 हो गई है। नाइजीरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अक्‍टूबर तक 8 हजार 41 संदिग्‍ध मामलों में से 924 मामलों की पुष्टि नहीं हो पाई है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी ने बताया कि खराब स्‍वास्‍थ्‍य, कम जागरूकता और इलाज में लापरवाही से यह प्रकोप अफ्रीका में बढ़ रहा है। एजेंसी ने आगे बताया कि मृत्‍यु दर पिछले वर्ष की तुलना में 1.6 प्रतिशत बढ़ी है। आयु वर्ग 21 से 30 वर्ष के बीच के लोग इस संक्रमण से अधिक प्रभावित हैं।