मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 3:26 अपराह्न

printer

भाषा संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है और भाषा के लुप्‍त होने का मतलब सभ्यता का लुप्‍त होना हैः हिमंत बिस्वा सरमा

भाषा संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है और भाषा के लुप्‍त होने का मतलब सभ्यता का लुप्‍त होना है, यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के लिए संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में कही। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि हिंदी भाषा सभी असमिया लोगों के दिल के बहुत करीब है और बेहतर समझ के लिए भाषा जटिल के बजाए सरल होनी चाहिए।

 

श्री सरमा ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार के कार्यालयों के अलावा असम सरकार के कार्यालयों में भी हिंदी भाषा के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

 

    राजभाषा सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाषा और संस्कृति किसी राष्ट्र की आत्मा और पहचान हैं और हमें संचार के लिए हिंदी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं का भी उपयोग करना चाहिए।

 

उन्‍होंने कहा कि अगर हम लोगों से उनकी अपनी भाषाओं में संवाद कर सकें तो हमारा लोकतंत्र जीवित और फल-फूल सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला