उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत के एक गांव में आज भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
सरकारी मीडिया बख्तर समाचार एजेंसी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा कल शाम प्रांत के यमगान जिले में हुई जब भूस्खलन से एक आवासीय घर ढह गया।
इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र में 16 आवासीय घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।