जुलाई 5, 2025 4:34 अपराह्न | Bihar | Lalu Prasad | Rashtriya Janata Dal

printer

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ नेता लालू प्रसाद ने राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष का पदभार संभाला

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ नेता लालू प्रसाद ने आज राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष पद का पदभार संभाला। हाल ही में हुए पार्टी संगठन चुनाव में उन्‍हें 13वीं बार पार्टी अध्‍यक्ष चुना गया। पटना में राष्‍ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक में निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। राष्‍ट्रीय जनता दल की स्‍थापना पांच जुलाई 1997 को तत्‍कालीन जनता दल के विभाजन के बाद हुई थी।