पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन सिंगल्स में आज कांस्य पदक के लिए लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के जी जिया ली से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा। कल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा। वे ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अब तक केवल दो महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीते हैं। भारत की महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका आज स्कीट शूटिंग मिक्स्ड टीम स्पर्धा में उतरेंगे। भारतीय महिला टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की टीम आज क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए रोमानिया का सामना करेगी आज ही एथलेटिक्स में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के राउंड वन में किरण पाहल और 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में अविनाश साबले की भागीदारी होगी। कुश्ती में निशा दहिया 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के अभियान की शुरुआत करेंगी। विष्णु सर्वानन और नेथरा कुमानन पुरुष और महिला डिंगी स्पर्धाओं में अपना अभियान जारी रखेंगे।