लद्दाख के करगिल में आज दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पर कटपाकासी शिलिकचे में सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो के अन्य वाहन से टकराने के कारण पाँच लोगों की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
मृतकों में तीन स्थानीय और दो करगिल से बाहर के लोग शामिल हैं। दो घायलों का जिला अस्पताल करगिल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद लद्दाख पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा त्वरित बचाव अभियान चलाया गया।