लद्दाख में जंस्कार में ऐतिहासिक फुक्ताल मठ पर कल तड़के एक बहुत बड़ी चट्टान के गिरने से मठ के प्रार्थना कक्ष और भंडारगृह को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम गठित की गई। चट्टान गिरने से मठ में संग्रहीत आवश्यक खाद्य आपूर्ति और अन्य सामान दब गए।
मठ में प्रभावित लोगों के लिए तत्काल राहत सामग्री प्रदान की गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मठ को दुरूस्त करने और नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।