राजमार्ग राज्य मंत्री हरीश मल्होत्रा ने आज भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर लद्दाख के थोइस से सात हजार किलोमीटर लंबी ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में भारतीय वायु सेना के विभिन्न योद्वा और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के दिग्गज शामिल हैं।
रैली का नेतृत्व भारतीय वायुसेना के एडवेंचर सेल के विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट कर रहे हैं।
यह कार रैली करगिल, श्रीनगर, जम्मू, देहरादून से होते हुए इस महीने की 29 तारीख को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में समाप्त होगी। इसका उद्देश्य लोगों में भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न युद्धों और बचाव कार्यों में वायु सैनिकों की वीरता के कार्य और युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए आकर्षित करना है ।