अक्टूबर 31, 2024 8:54 अपराह्न

printer

अपना 6वाँ स्‍थापना दिवस मना रहा है लद्दाख

लद्दाख आज अपना छठा स्‍थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर करगिल के सैयद मेहदी मेमोरियल हॉल में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्‍न स्‍कूलों और कॉलेजों के छात्रों तथा स्‍थानीय सांस्‍कृतिक दलों ने पारंपरिक नृत्‍य और संगीत के कार्यक्रम पेश किए।

 

इसमें विभिन्‍न विभागों ने सूचना संबंधी स्‍टॉल लगाए और लोगों को पिछले पांच वर्षों की सरकारी उपलब्धियों की जानकारी दी।  भविष्‍य में लद्दाख के विकास के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गयी।

 

    हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्‍थापना दिवस के इस कार्यक्रम के माध्‍यम से लोगों में लद्दाख के प्रति गर्व और उन्‍नति की भावना जागृत की गई।