लद्दाख में राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केंद्र पटियाला ने सरकारी हाई स्कूल वाखा के सहयोग से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी और छात्रों, शिक्षकों तथा अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी “हर घर तिरंगा” अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे पूरे देश में एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिल सके।