मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 7:10 अपराह्न

printer

लद्दाख: बीआरओ ने ज़ोजिला दर्रे को रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक फिर से खोला 

 
 
लद्दाख में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रिकॉर्ड समय में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ज़ोजिला दर्रे को सफलतापूर्वक फिर से खोल दिया है, जिससे लद्दाख और कश्मीर घाटी के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित हुआ है।
 
 
लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान ने सीमा सडक संगठने के महानिदेशक, क्रॉप्स कमांडर 14 क्रॉप्स और 15 क्रॉप्स के साथ श्रीनगर की ओर से कारगिल के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसे फिर से खोलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे आवश्यक आपूर्ति, सैन्य रसद और नागरिक यातायात की निर्बाध आवाजाही संभव हो गई है।
 
 
इस अवसर पर, महानिदेशक सीमा सड़क, लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन, पीवीएसएम, वीएसएम ने ज़ोजिला दर्रे का दौरा किया और चरम मौसम की चुनौतियों पर काबू पाने में बीआरओ कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की। मीडिया से बात करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने ज़ोजिला दर्रे के रणनीतिक महत्व और क्षेत्र में बीआरओ की चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने घोषणा की कि बीआरओ ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तीन अन्य महत्वपूर्ण पर्वतीय दर्रे भी फिर से खोल दिए हैं, जिससे सभी मौसम में संपर्क और मजबूत होगा।