जनवरी 2, 2026 10:43 पूर्वाह्न

printer

नए फास्‍टैग जारी करने के लिए कारों के के.वाई.वी. कार्ड 1 फरवरी से नहीं होंगे मान्य: एनएचएआई

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि पहली फरवरी से सभी नए फास्‍टैग जारी करने के लिए कारों के नो योर व्हीकल-के.वाई.वी. कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि यह कदम राजमार्गों से आने जाने वाले लोगों की सुविधा और फास्‍टैग एक्टिवेशन के बाद होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए उठाया गया है।

 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि केवल शिकायत वाले विशेष मामलों में ही के.वाई.वी कार्ड आवश्‍यक होगा। अगर कोई शिकायत नहीं मिलती है तो मौजूदा कार फास्‍टैग के लिए के.वाई.वी. कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी।