मार्च 8, 2025 9:09 अपराह्न

printer

केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हनी मिशन के तहत छह राज्यों में दो हजार 50 से अधिक मधुमक्खी बक्से वितरित किए

खादी और ग्राम उद्योग आयोग- केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज हनी मिशन के तहत छह राज्यों में दो हजार 50 से अधिक मधुमक्खी बक्से वितरित किए।

 

उन्होंने दिल्ली में केवीआईसी के राजघाट कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 205 मधुमक्खी पालकों को टूलकिट भी वितरित किए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान खादी उत्पादों की 12 करोड़ रुपये से अधिक की ऐतिहासिक बिक्री हुई।

 

    उन्होंने पिछले 10 वर्षों में खादी क्षेत्र की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 31 हजार करोड़ रुपये से पांच गुना बढ़कर एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये हो गई है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख से अधिक नए रोजगार सृजित हुए जिसमें से 80 प्रतिशत से अधिक रोजगार महिलाओं के लिए सृजित हुए हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक दशक में खादी कारीगरों की आय में 213 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला