हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक यात्री बस के मोटरसाइकिल से टकराने और उसमें आग लगने से दो बच्चों समेत 20 लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा आज तड़के कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गाँव के पास हुआ।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को उच्चस्तरीय जांच और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री एम. रामप्रसाद रेड्डी, गृह मंत्री अनीता और पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।
इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी निजी बसों की फिटनेस और परमिट की जांच करने के निर्देश दिए।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वांगलापुडी अनीता ने कहा कि बस में कुल 39 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।