त्रिपुरा में, आज पवित्र महाष्टमी के अवसर पर कुमारी पूजा का आयोजन हुआ। अगरतला की रामकृष्ण मिशन आश्रम में धार्मिक रीति-रिवाज किए गए, जहां सबसे पहले पूजा की गई। इस दौरान भजन गाए गए और प्रार्थनाएं की गई। परम्परागत धाक और ढोलक का वादन भी किया गया।
Site Admin | अक्टूबर 11, 2024 6:33 अपराह्न | Mahashtami in Tripura
त्रिपुरा में पवित्र महाष्टमी के अवसर पर कुमारी पूजा का हुआ आयोजन