दिसम्बर 4, 2025 9:07 अपराह्न | Kremlin

printer

क्रेमलिन: मोदी का स्वागत बढ़ती रणनीतिक मित्रता का प्रतीक

रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आज शाम नई दिल्‍ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हवाई अड्डे पर व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत करने के अप्रत्याशित कदम की सराहना की है।  राष्ट्रपति पुतिन की ऐतिहासिक भारत यात्रा पर मीडिया से बात करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच बढ़ती और रणनीतिक मित्रता का प्रतीक है। श्री पेसकोव ने कहा कि रूस और भारत के बीच अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में घनिष्‍ठ संबंध हैं।