बैडमिंटन में, भारत के किरण जॉर्ज आज सुबह दक्षिण कोरिया के इक्सान में चल रहे कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से भिड़ेंगे।
कल क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए, जॉर्ज ने पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के ताकुमा ओबैयाशी को लगातार सेटों में 21-14, 21-16 से हराया। किरण जॉर्ज इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय शटलर हैं।