बैडमिंटन में, भारत के किरण जॉर्ज आज इक्सान शहर में कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्ल्स के क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकुमा ओबायाशी से खेलेंगे। जॉर्ज ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के ची यू-जेन को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। वह टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं।