मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 8:53 अपराह्न | Civil Security Code

printer

कोलकाता पुलिस ने कई स्‍थानों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगा दी है

कोलकाता पुलिस ने कई स्‍थानों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगा दी है। इसके अंतर्गत अगले आदेश तक कोलकाता के बेलियाघाटा और फूलबागान थाना क्षेत्रों में लोगों के एकत्रित होने और लाठी या कोई भी अन्य हथियार ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इस बीच, शहर के विभिन्न हिस्सों में आज डॉक्टरों और छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

    वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य पुलिस आयुक्‍त को पद से हटाने की मांग की है। मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस आयुक्त ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है।