मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 7:35 अपराह्न | Kojagara festival

printer

बिहार मिथिलांचल में कोजागरा पर्व की धूम

मिथिला के प्रसिद्ध पर्व कोजागरा को लेकर दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल में उत्साह का माहौल है। इस पर्व को लेकर काफी चहल पहल और रौनक दिख रही है।
 
आज के दिन मिथिला में पान और मखान खाने की परंपरा है। नव विवाहित वरों का चुमौन भी होता है और उनके यहाँ पान मखान, बताशा, नारियल गड़ी, मेवा आदि का वितरण किया जाता है। मिथिला के घरों मे आज महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। आज की रात्रि में जागरण की भी परंपरा है।