मिथिला के प्रसिद्ध पर्व कोजागरा को लेकर दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल में उत्साह का माहौल है। इस पर्व को लेकर काफी चहल पहल और रौनक दिख रही है।
आज के दिन मिथिला में पान और मखान खाने की परंपरा है। नव विवाहित वरों का चुमौन भी होता है और उनके यहाँ पान मखान, बताशा, नारियल गड़ी, मेवा आदि का वितरण किया जाता है। मिथिला के घरों मे आज महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। आज की रात्रि में जागरण की भी परंपरा है।