केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कल नई दिल्ली में केंद्रीय विद्यालयों के लिए 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2023-24 के पुरस्कार प्रदान करेंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय ने बताया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 क्षेत्रों में फैले लगभग 150 केंद्रीय विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
युवा संसद योजना का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्म-अनुशासन की भावना, विविध विचारों के प्रति सहिष्णुता और लोकतांत्रिक जीवन शैली के गुणों को विकसित करना है।