कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 24-22, 17-21, 22-20 से हराया। सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना जापान के युशी तनाका से होगा।
मिकस्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला को चीनी जोड़ी जियांग जेन बैंग और वेई या झिन से 22-24, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।