खो-खो विश्व कपः2025 में आज शाम भारतीय महिला टीम अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से खेलेगी। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रियका इंगले की अगुआई में टीम का लक्ष्य जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना होगा।
उधर भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला ब्राजील से होगा। यह मैच रात सवा आठ बजे से खेला जाएगा। इससे पहले, कल पुरुष टीम ने नेपाल पर 42-37 की रोमांचक जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।
भारतीय पुरुष टीम को नेपाल, भूटान, पेरू और ब्राजील के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। वहीं, भारतीय महिला टीम भी मलेशिया, ईरान और दक्षिण कोरिया के साथ ग्रुप ‘ए’ में शामिल है।
ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, 18 जनवरी को सेमीफाइनल और 19 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।