खो-खो विश्व कप में, मेजबान भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है।
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष और महिला टीमें अपने-अपने मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगी। महिलाओं का मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरुषों का सेमीफाइनल सवा आठ बजे शुरू होगा। महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में शाम साढ़े चार बजे नेपाल का सामना युगांडा से होगा। इसके बाद पुरुषों के दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल का ही मुकाबला ईरान से होगा।
कल क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने श्रीलंका को 100-40 से हराया। रामजी कश्यप को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि वी. सुब्रमणि को सर्वश्रेष्ठ अटैकर का पुरस्कार मिला। श्रीलंका के ससीनाडू मैच के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुने गये।
वहीं, भारतीय महिला टीम ने भी कल क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109-16 से हराया। कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में टीम ने मैच के सभी चार टर्न में दबदबा बनाये रखा। भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चौथे मैच में 100 अंक का आंकड़ा पार किया।
अश्विनी शिंदे को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि रितु रानी सेन को सर्वश्रेष्ठ अटैकर का पुरस्कार मिला। मगई माझी मैच की सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुनी गईं।
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी नाजिया बीबी ने जीत के सफर पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम की जीत की लय बनाए रखने पर अपनी खुशी व्यक्त की।