नई दिल्ली में आज से शुरू हो रहे खो-खो विश्व कप में पहला मैच भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मैच रात साढे आठ बजे से शुरू होगा। प्रतीक वायकर की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम नेपाल, पेरू, ब्राज़ील और भूटान के साथ ग्रुप-ए में शामिल है।
महिला टीम, ईरान, मलेशिया और कोरिया के साथ ग्रुप ए में है। प्रियंका इंगले को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम कल कोरिया के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगी।
टूर्नामेंट में चार ग्रुप बनाये गये हैं। सभी ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फ़ाइनल 19 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा समर्थित खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण में 20 पुरुष और 19 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।
डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।