मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 9:29 अपराह्न | सरकार ओलिंपिक

printer

पेरिस ओलिंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाडियों के दल में से 25 प्रतिशत खेलो इंडिया के एथलीट

 

 

सरकार ने कहा है कि पेरिस ओलिंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल में से 25 प्रतिशत खेलो इंडिया के एथलीट हैं। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मां‍डविया ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेरिस गए भारत के कुल एक सौ 17 एथलीटों में से खेलो इंडिया के 28 एथलीट ओलिं‍पिक खेल 2024 में भाग लेंगे। डॉ. मांडविया ने कहा कि देश भर में कुल एक हजार से अधिक खेलो इंडिया केंद्र और 302 मान्यता प्राप्त खेल अकादमियां पहले ही स्वीकृत की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों और युवाओं में खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं।